देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसकी वजह से कई बॉलीवुड सेलेब्स इसके शिकार हो चुके हैं. आज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कैटरीना होम क्वारंटाइन पर चली गई हैं. हाल ही में अक्षय कुमार बी कोरोना के चपेट में आए थे. बीते कुछ दिनों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आमिर खान, संजय लीला भंसाली सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना संक्रमित हुए हैं. कोरोना का काला खेल सिर्फ यहीं तक नहीं थमा, इसके चपेट में कई टीवी सेलेब्स भी आ चुके हैं जिसमें अमर उपाध्याय, अभिनेत्री प्रियाल महाजन (वीरेंद्र प्रताप सिंह और पूर्वी), अनुपमा की मुख्य अभिनेत्री रूपाली गांगुली का मान शामिल है. आइए जानते हैं पिछले 8 दिनों कौन से सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हुए. (फोटो साभार: KatrinaKaif/AkshayKumar instagram)