रिपोर्ट – सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. राम की नगरी अयोध्या में इस साल भी दीपोत्सव का धूमधाम से आयोजन होने वाला है. यह छठा दीपोत्सव होगा. अगर आप अयोध्या नहीं गए हैं और इस साल दीपोत्सव देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अयोध्या में होने वाले छठे दीपोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने के लिए इस बार भी अवध विश्वविद्यालय को दीप प्रज्वलित करने की जिम्मेदारी दी गई है. अवध विश्वविद्यालय समेत कई सामाजिक संस्थान के 18 हजार वालंटियर इस बार राम की पैड़ी पर लगभग 16 लाख दीप प्रज्वलित करेंगे.
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश सरकार के संयोजन में अयोध्या में राम की पैड़ी पर 23 अक्टूबर को दीपोत्सव होगा. विभिन्न टीवी चैनलों पर तो इसका प्रसारण होगा ही, मगर आमजनों तक इस भव्य उत्सव की पूरी जानकारी पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय ने सोशल साइट्स का रास्ता अपनाया है. इसका उद्देश्य है कि दीपोत्सव के बारे में कब कहां क्या कैसे हो रहा है, यह सब कुछ लोगों को एक क्लिक पर मिल जाए.
एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी अजय प्रताप सिंह बताते हैं कि अवध विश्वविद्यालय ने दिव्य दीपोत्सव के नाम से फेसबुक पेज बनाया है. क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करने पर कोई भी आसानी से फेसबुक से जुड़ सकता है. इसके अलावा यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी दिव्य दीपोत्सव अयोध्या धाम के नाम से अकाउंट बनाया गया है. इससे भी आप जुड़ कर घर बैठे जानकारी ले सकते हैं. नोडल अधिकारी बताते हैं कि दीपोत्सव अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है. हमारा उद्देश्य है दीपोत्सव की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना. सोशल साइट्स की मदद इसलिए ली जा रही है.
ये हैं सोशल साइट्स के लिंक
- https://www.instagram.com/dipotsava6/
- https://www.facebook.com/divyadeepotsav/?ref=pages_you_manage
- https://www.youtube.com/channel/UCqQ50URQEia3lqK3rB9Lwmw
- https://twitter.com/dipotsava6
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ayodhya Deepotsav, Up hindi news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 17:33 IST