हाइलाइट्स
बसपा के पूर्व विधायक की हत्या की सुपारी
बदमाशों को होटल में रुकवाया
चेयरमैन समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट- रंजीत सिंह
अलीगढ़. अलीगढ़ के खैर से बसपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में रालोद नेता प्रमोद गौड़ की हत्या के लिए बुलंदशहर के गिरोह को 25 लाख की सुपारी देने के मामले में पुलिस ने खैर के चेयरमैन समेत छह शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार, सुपारी के एडवांस एक लाख रुपये और हथियार भी बरामद किए हैं. जमीनी विवाद के चलते बुलंदशहर के कुख्यात अपराधी 25 लाख रुपए की सुपारी लेकर पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा की करने आए थे. बताया जा रहा है कि चेयरमैन और पूर्व विधायक के बीच चल रहा है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और भारतीय जनता पार्टी खैर के मौजूदा चेयरमैन संदीप अग्रवाल का सिंचाई विभाग की एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. यानी दोनों लोग उस जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे. इसी विवाद को लेकर मौजूदा चेयरमैन ने 25 लाख रुपए में पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा की हत्या की सुपारी बुलंदशहर के कुख्यात अपराधियों को दे दी. हत्या का संदेह होने पर पूर्व विधायक द्वारा एसएसपी कलानिधि नैथानी से की गई थी. एसएसपी ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी.
नैथानी ने बताया कि पुलिस हर मूवमेंट पर निगाहें रखने लगी, आज पुलिस ने मौजूदा चेयरमैन सहित 6 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एडवांस बतौर दी गई एक लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है. इसके अलावा एक कार और तीन बाइक भी बरामद किए हैं. हत्या में प्रयोग होने वाले हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
पकड़े गए आरोपियों की हुई पहचान
पकड़े गए आरोपियों के नाम विकास निवासी खेर अलीगढ़, राजकुमार जाट खुर्जा बुलंदशहर, संजय निवासी बुलंदशहर, राहुल शर्मा निवासी बुलंदशहर, करन सैनी निवासी बुलंदशहर, संजीव अग्रवाल निवासी खैर अलीगढ़ है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है. खैर पुलिस ने यह बड़ा खुलासा किया है. वहीं अपराधियों के होटल में बैठे हुए हथियारों के साथ फोटो भी सामने आए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जारी किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aligarh news, Aligarh Police, BSP MLA, Up crime news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:29 IST