हाइलाइट्स
वृंदावन के संत फूलडोल दास जी महाराज ने कहा कि ऐसी हरकत के पीछे किसी अधिकारी की विकृत मानसिकता नजर आ रही.
आचार्य बागीश और मोहिनी शरण महाराज ने कहा कि निगम अगर फोटो नहीं हटवाता है तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
रिपोर्ट: चंदन सैनी
मथुरा: यूपी के मथुरा-वृंदावन जिले में रहनेवाले साधु-संत आंदोलन के मूड में हैं. वे मथुरा-वृंदावन नगर निगम के खिलाफ कभी भी आंदोलन कर सकते हैं. उनका कहना है कि निगम हिंदुओं की आस्था के प्रतीक देवी-देवताओं का अपमान कर रहा है.
दरअसल, मथुरा-वृंदावन नगर निगम लोगों की सुविधा और इलाके को साफ रखने के मकसद से डोर टु डोर कूड़ा कलेक्शन कर रहा है. इसके लिए उसने कई गाड़ियां लगाई हैं. नगर निगम की इन गाड़ियों पर नगर निगम का लोगो भी है, जिसमें भगवान बांके बिहारी के फोटो के साथ-साथ राम मंदिर, गोवर्धन पर्वत और यमुना की प्रतिकात्मक स्केचों का इस्तेमाल किया गया है. नगर निगम का यह लोगो कचरा उठाने वाली तमाम गाड़ियों पर लगा है. ऐसी गाड़ियों की संख्या सैकड़ों हैं.
संत समाज में काफी आक्रोश
नगर निगम के लोगो में आराध्य की तस्वीरों के होने की बात जैसे ही संत समाज को पता लगी, वह काफी आक्रोशित हो गया. News18 Local से खास बातचीत में वृंदावन के संत फूलडोल दास जी महाराज ने कहा कि ऐसी हरकत के पीछे किसी अधिकारी की विकृत मानसिकता नजर आ रही है. जिसने भी इस तरह का लोगो डिजाइन किया है और जिसने भी इस लोगो को स्वीकृति दी है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
News18 Local से आचार्य बागीश और मोहिनी शरण महाराज ने कहा कि नगर निगम अपने लोगो में कुछ भी लगाए, यह उसकी मर्जी है. लेकिन निगम के लोगो में हमारे आराध्य बांके बिहारी, राम मंदिर, गोवर्धन पर्वत और यमुना का अगर चित्र लगता है तो हम इसका विरोध करते हैं. इस तरह की फोटो एक कचरा उठाने वाली गाड़ियों पर लगवा दिए गए हैं. कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों से निगम अगर जल्द से जल्द यह लोगो नहीं हटवाता है तो हमलोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mathura news, Municipal Corporation, Sadhu Sant, UP news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 19:49 IST