120 Years Old Banyan Tree: दिल्ली के अलीपुर के खामपुर गांव के निवासी इलाके में कथित रूप से करीब 120 साल पुराने बरगद के इस वृक्ष की कड़ी निगरानी कर रहे हैं, क्योंकि अज्ञात लोगों ने चोरी छिपे इसकी कुछ शाखाएं काट दी. ग्रामीण ईश्वर सिंह ने बताया कि गांव के पास ही एक कॉलोनी बसाने का काम चल रहा है, जिसको कुछ बिल्डरों की मदद से तैयार किया जा रहा है. जिस वक्त यहां कॉलोनी का काम शुरू हुआ था, तभी ग्रामीणों ने उनसे कहा था कि वे इस ऐतिहासिक पेड़ को न काटें, क्योंकि यह पेड़ प्रकृति के साथ-साथ उनकी आस्था से जुड़ा हुआ है.
Source link