आगरा के लाल आलोक शर्मा ब्रिटेन की नई सरकार में बने मंत्री, पीएम लिज ट्रस ने जताया भरोसा

0
80


हाइलाइट्स

परिजन बताते हैं की आलोक शर्मा को बेसन के लड्डू सबसे ज्यादा पसंद है.
भारत से कोई भी जाए या वह यहां आएं, तो उनके लिए घर के बने बेसन के लड्डू ले जाना नहीं भूलता.
2015 के बाद वह आगरा नहीं आ पाए. 2020 में दिल्ली आने पर उनसे वहीं मुलाकात हुई थी.

आगरा. ब्रिटेन के नवगठित मंत्रिमंडल में आगरा के लाल को मंत्री बनाया गया है. आगरा में जन्मे आलोक शर्मा को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. सात सितंबर को आलोक शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल करने का ऐलान किया गया, उनका जन्मदिन भी सात सितंबर को है. फिलहाल आलोक शर्मा लिज ट्रस मंत्रिमंडल में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सीपीओ 26 के अध्यक्ष बने रहेंगे. आलोक शर्मा का जन्म आगरा के कोठी मीना बाजार में सात सितंबर 1969 को हुआ था. उनके पिता डा. प्रेमदत्त शर्मा वैटनरी के सर्जन थे और वह परिवार लेकर बैलहैम चले गए थे.

आगरा में बीता बचपन
रेलवे में प्रबंधक चचेरे भाई विश्वनाथ शर्मा का कहना है कि आलोक शर्मा पांच साल तक आगरा में ही रहे। बचपन में चचेरे भाई-बहनों के साथ नार्मल कंपाउंड स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ने जाते थे. 1972 में पिता डा. प्रेमदत्त शर्मा बैलहैम चले गए, बाद में वे ब्रिटेन यानी यूके में ही रह गए. वह आज भी पिता प्रेमदत्त शर्मा और मां शीला शर्मा की खुद नियमित देखभाल करते हैं और समय बिताना नहीं भूलते। यह शिक्षा उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को भी दी है.

2015 के बाद नहीं आए आगरा, बेसन के लड्डू बेहद प्रिय
परिजन बताते हैं की आलोक शर्मा को बेसन के लड्डू सबसे ज्यादा पसंद है. भारत से कोई भी वहां जाए या वह यहां आएं, तो उनके लिए घर के बने बेसन के लड्डू ले जाना नहीं भूलता. हालांकि लंबे समय से यूके कैबिनेट का हिस्सा होने के कारण उनका प्रोटोकाल सख्त है, इसलिए 2015 के बाद वह आगरा नहीं आ पाए. 2020 में दिल्ली आने पर उनसे वहीं मुलाकात हुई थी.

Tags: Agra news, India britain, UP news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here