आज़मगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को एक बार फिर आजमगढ़ के दौरे पर जा रहे हैं. 5 दिन के अंदर अखिलेश यादव का यह दूसरा आजमगढ़ दौरा है. ऐसे में इसे लेकर कयासों का दौर भी चल पड़ा है. आजमगढ़ में बढ़ी अखिलेश की सक्रियता को कई जानकार यहां होने वाले उपचुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव मंगलवार करीब डेढ़ बजे राज्य के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा और पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव के घर जाएंगे. वैसे तो अखिलेश के वहां जाने का मकसद शोक संवेदना व्यक्त करना बताया जा रहा है, लेकिन जानकार इसके पीछे सियासी मकसद को भी जोड़कर देख रहे हैं. खबर है कि अखिलेश यादव इस लोकसभा सीट से अपनी पत्नी डिंपल यादव को सपा प्रत्याशी बना सकते हैं.
बता दें कि आजमगढ़ की लोकसभा सीट से इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ही सांसद थे. हालांकि करहल विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने आजमगढ़ की सांसदी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही यह अटकलें लग रही हैं कि सपा सुप्रीमो अपनी पत्नी डिंपल यादव को यहां से बतौर उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं.
सूत्र बताते हैं कि जिले के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की राय पर अखिलेश ने लोकसभा की सीट छोड़ी थी और अब डिंपल यादव को मैदान में उतारकर अखिलेश डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे. इन नेताओं ने डिंपल यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने पर सहमति व्यक्त की है. 5 दिन के अंदर अखिलेश यादव की इस दूसरी यात्रा को इसी उपचुनाव के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Azamgarh news, Dimple Yadav, Samajwadi party
FIRST PUBLISHED : May 17, 2022, 10:41 IST