समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से बेशकीमती किताबें बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि मदरसा आलिया की हज़ारों किताबें बरामद की गई हैं. यह किताबें दीवार तोड़कर बरामद की गई हैं. बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला आजम के करीबी अनवार और सालीम की निशानदेही पर ये किताबें बरामद की गई हैं. यूनिवर्सिटी के अंदर लिफ्ट की दीवार तोड़कर यह किताबें निकाली गई हैं. सोमवार को इन दोनों की निशानदेही पर ही जौहर यूनिवर्सिटी से मशीन बरामद की गई थीं. इसके बाद पुलिस आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 12:38 IST