प्रयागराज. पूर्व बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के बाद इसी साल 10 जून को आटाला में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप से मिलने पूर्व सीएम अखिलेश यादव देवरिया जेल जाएंगे. अखिलेश यादव से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल देवरिया जेल जाएगा. गुरुवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने आवास पर जावेद पंप के परिवारवालों से मुलाकात की. प्रयागराज के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने जावेद पंप के घरवालों की मुलाकात अखिलेश यादव से कराई.
जानकारी के मुताबिक जावेद पंप के बेटे उमाम और बेटी सुमैया ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली. पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने घरवालों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने जावेद पंप को हिंसा का मास्टरमाइंड बताते हुए घटना के 48 घंटे बाद ही बुलडोजर से उसका आलीशान मकान गिरा दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 16:19 IST