हाइलाइट्स
यह व्यक्ति योगेंद्र यादव ताखा पश्चिम थाना शाहगंज जौनपुर निवासी है.
बखेड़ा करने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के ताखा पश्चिम इलाके के रहने वाले एक युवक ने बीती आधी रात में पुलिस के सामने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. बखेड़ा करने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जौनपुर के धरती के नीचे पाताललोक है जिस पर अमेरिका हमला कर रहा है. यही नहीं वह बहुत कुछ अपनी तीसरी नजर से त्रिलोकीनाथ जैसा देखता है. जब दोनों नेत्र युवक के बंद हो जाते हैं, तो वह तीसरी नजर से पाताललोक से धरतीलोक तक का पूरा काल देखा करता है.
शख्स की बातचीत का पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने युवक को अपने प्राथमिक जांच में ही युवक को मानसिक रूप से बीमार करार दिया है.
वहीं इस मामले में जौनपुर के एसपी सिटी संजय कुमार ने न्यूज़ 18 को बताया कि यह व्यक्ति योगेंद्र यादव पुत्र राम निवासी ताखा पश्चिम थाना शाहगंज जौनपुर निवासी है. इनकी पत्नी और चार लड़के व दो लड़कियां हैं, जो इस समय मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं. इनके संबंध में परिजनों ने बताया कि इनका इलाज कराया जा रहा है. मामले में जो विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaunpur news, Paatal Lok, UP news, Viral news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 13:40 IST