पटना में मारे गए रूपेश सिंह की फाइल फोटो
Indigo Manager Rupesh Singh Murder Case: पटना में इंडिगा के बिहार स्टेट हेड रूपेश कुमार सिंह की मंगलवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पटना में हुई हत्या की इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है.
पोस्टमार्टम के दौरान उनके हाथ और सीने पर एक दर्जन से ज्यादा जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो रूपेश हत्याकांड में मुंगेर निर्मित पिस्टल और 7.65 एमएम की गोलियों को प्रयोग में लाया गया है. इस बात के पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि अपराधियों ने पहले दूर से निशाना बनाया और फिर बाद में कार का शीशा टूटने के बाद सीने में सटाकर गोलियां दागी, हालांकि अनुसंधान में लगी पुलिस इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं दिख रही है.
पटना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस अपराधी और लाइनर की तलाश करने में जुटी है और ऐसा करके ही हत्या के कारणों की वजह जाना जा सके. एसआईटी टीम की नजर पटना के अलावा दूसरे जिलों पर भी है. पटना पुलिस पश्चिम इलाके में अपने को खास तौर पर केंद्रित किए हुए हैं. बेली रोड से सटे इस इलाके में पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं. पटना एयरपोर्ट पर पुलिस को कुछ चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है, हालांकि पुलिस अधिकारी इसे फिलहाल गोपनीय ही रखना चाहते हैं.
डायल हंड्रेड की टीम रुपेश के अपार्टमेंट से लेकर पुनाइचाक तक की दुकानों और रास्तों में दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर चुकी है. घटनास्थल के घटना के बाद से ही हंड्रेड डायल की टीम पूरे मामले में तकनीकी पक्ष को सामने रखकर जांच कर रही है. सूत्रों की माने तो घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखे बरामद किए हैं जिसमें दो खोखा कार के पास नीचे गिरा हुआ था. जबकि बाकी खोखे कार के अंदर ही मिले हैं. पटना पुलिस का दावा है कि जांच सही दिशा में जा रही है.पटना के एसएससी उपेंद्र शर्मा की मानें तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के साथ ही अन्य चीजों को भी पुलिस खंगालने में लगी है. फिलहाल हत्या के कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले एक-दो दिन में पटना पुलिस इस मामले में नतीजे तक पहुंच जाएगी.
<!–
–>
<!–
–>