गांव के हर घर में आपको गोभी, भिंडी, मिर्च, लौकी, बैंगन, पपीता, धनिया, कटहल आदि सब्जियां मिल जाएंगी और ताज्जुब की बात यह है कि ये सारी सब्जियां ग्रे वाटर से उगाई गईं है. इस गांव में आपको घर का पानी कहीं भी गली में इकट्टा नहीं मिलेगा. क्योंकि वेस्ट वाटर घर के बाहर जा ही नहीं पाता.