एम्स, ऋषिकेश में भर्ती राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का उपचार पांच विशेषज्ञों की टीम कर रही है (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) की पुष्टि होने के बाद सोमवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) एम्स, ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में भर्ती हुई हैं. पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यहां उनका उपचार और स्वास्थ्य पर नजर रख रही है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 10:04 PM IST
दरअसल राज्यपाल ने अपने एक सुरक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अपना टेस्ट करवाया था. रविवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टरों की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.’
Uttarakhand Governor Baby Rani Maurya, diagnosed with COVID-19, has been admitted to AIIMS, Rishikesh. A team of five medical experts has been formed for treatment and monitoring her health: AIIMS PRO Dr Harish Thapliyal https://t.co/qNrPx5dwkz
— ANI (@ANI) November 23, 2020
24 घंटे के दौरान 7 लोगों की कोविड-19 से मौत, 376 नए मामले आए सामने
वहीं उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 376 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसे मिलाकर यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 71,632 हो गई है. वहीं इस दौरान संक्रमण से राज्य में सात लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 11,058 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए. वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 133 कोरोना मरीज मिले हैं. हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47, पौड़ी में 26, चमोली में 24, पिथौरागढ़ में 23, चंपावत में 18, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी और टिहरी जिले में 12-12, अल्मोड़ा में 11, रुद्रप्रयाग में पांच और बागेश्वर जिले में चार संक्रमित मिले हैं.
<!–
–>
<!–
–>