एम्स, ऋषिकेश में भर्ती राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का उपचार पांच विशेषज्ञों की टीम कर रही है (फाइल फोटो)
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, 466 नए मरीज मिलने से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 71,256 हो गई है. सर्वाधिक 181 संक्रमित देहरादून जिले में मिले, जबकि पौड़ी गढ़वाल में 65, हरिद्वार में 53 और नैनीताल में 40 मरीज सामने आए.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 10:04 PM IST
कोरोना के 466 नए मरीज मिले
इस बीच उत्तराखंड की कोविड बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 466 नए मरीजों में कोविड-19 बीमारी की पुष्टि हुई, जबकि नौ अन्य मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह हुई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 466 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,256 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में से सर्वाधिक 181 संक्रमित देहरादून जिले में मिले, जबकि पौड़ी गढ़वाल में 65, हरिद्वार में 53 और नैनीताल में 40 मरीज सामने आए.
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) November 22, 2020
रविवार को संक्रमण ने ली 9 की जान
बुलेटिन के मुताबिक रविवार को प्रदेश में 9 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 1,155 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 251 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 65,102 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4368 है. प्रदेश में सामने आए कोविड-19 के 631 मरीज दूसरे स्थानों पर पलायन कर चुके हैं.
<!–
–>
<!–
–>