गाजियाबाद. कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में दिल्ली पुलिस के पहले बैच का डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. इस बैच में दिल्ली पुलिस के 40 कर्मी 6 सप्ताह का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जिसमें 2 सप्ताह का मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर , 2 सप्ताह का कॉलेप्सड स्ट्रक्चर सर्च एवं रेस्क्यू , 01 सप्ताह का एक्वेटिक डिजास्टर रिस्पांस के साथ-साथ 01 सप्ताह का रोप रेस्क्यू और केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल एंव नाभिकीय आपदा प्रबंधन का भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.
कोर्स का शुभारंभ बटालियन कमान्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने किया. उन्होंने बताया की यह प्रशिक्षण पांच चरणों में पूर्ण किया जाएगा, जिसमें इन सभी विषयों को विस्तारपूर्ण कवर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में कुल 80 दिल्ली पुलिस कर्मियों को दो बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें पहला बैच 30 जुलाई तक चलेगा, जबकि दूसरा बैच अगस्त माह 2022 में चलना प्रस्तावित है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर एनडीआरएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपदा प्रबंधन में एक नया आयाम स्थापित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, NDRF
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 13:00 IST