ओमप्रकाश राजभर की पार्टी SBSP में बगावत का दौर जारी, 45 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

0
86


हाइलाइट्स

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा में पड़ी फूट
मऊ जिले में एक साथ 45 लोगों ने दिया इस्तीफा
नेताओं ने वीडियो जारी कर इस्तीफे की बात कही

रिपोर्ट- अभिषेक राय
मऊ: ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा में फूट पड़ चुकी है. नेता, पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर भले ही पार्टी के टूटने का खंडन कर रहे हों, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फूट पड़ चुकी है. मऊ जनपद में लगातार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने लगे हैं. घोसी विधानसभा के लखनी मुबारकपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. जिला महासचिव समेत 45 लोगों ने पार्टी छोड़ी है. ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं.

हालांकि, ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी को टूटने के दावे को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ये झूठे दावे केवल मीडिया पर किए जा रहे हैं. उन्होंने पार्टी टूटने को अफवाह बताते हुए मीडिया पर ठीकरा फोड़ा है. लेकिन हकीकत ये है कि ओमप्रकाश राजभर डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं. वो गांव गांव जाकर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं.

ओपी राजभर ने पार्टी टूटने के दावे को नकारा
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पार्टी टूटने के दावे को नकार रहे हैं. जबकि उनकी पार्टी के नेता लगातार उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के जमीनी नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. अपनी सदस्यता का छोड़ने का खुलेआम ऐलान कर रहे हैं. कई नेता इस्तीफा देने की बात कहते हुए वीडियो भी बनाकर वायरल कर रहे हैं.

45 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
कल यानी सोमवार को जहां पार्टी डैमेज कंट्रोल में लगी रही. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस्तीफा देकर जाते रहे. मऊ जिले में कुल 45 लोग पार्टी छोड़कर चले गए. पार्टी अब इन नेताओं को मनाने में जुट गई. ओपी राजभर घोसी विधानसभा में सरोज गांव सहित आधा दर्जन गांवों में नाराज कार्यकर्ताओं के घर जा रहे हैं. फिलहाल पूरी पार्टी डेमेज कंट्रोल में लगी है.

Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Mau news, Omprakash Dhankhar, OP Rajbhar, Uttarpradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here