सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कही ये बात (फाइल)
मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि सबको पता है कौन विधायक किसके सम्पर्क में है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 1:17 PM IST
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा था कि हरियाणा की खट्टर सरकार के बहुत से ऐसे विधायक हैं जो असलियत को देख रहे हैं और हमारे संपर्क में हैं. जब परिस्थितियां पैदा होंगी तो संविधान को देखते हुए हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है. आज जो स्थिति जो पैदा हुई है, उसमें बहुत से विधायक इसकी हकीकत को जान और पहचान रहे हैं. चाहें वो सत्तापक्षा के हों या उनके सहयोगी या फिर निर्दलीय. कुमारी शैलजा ने कहा कि ऐसे कई विधायक उनसे बात भी करते हैं और अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हैं. उन्होंने कहा कि आगे जो स्थिति होगी कांग्रेस उस हिसाब से फैसला करेगी.
भाजपा नेताओं का दावा
वहीं भाजपा के नेताओं ने राज्य सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का दावा किया है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. गृह मंत्री से मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट की थी. सूत्र बताते हैं कि अब राज्य सरकार पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.कोविड वैक्सीन पर सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को कोविड वैक्सीन मिल चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को इसकी शुरुआत करेंगे. सीएम ने कहा हरियाणा की पूरी तैयारी है पहली खेप फ्रंट लाइन वर्कर के लिए रहेगी.
<!–
–>
<!–
–>