कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) पर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया. इसके चलते विमान की स्पीड तेज होने की वजह से वह असंतुलित हो गया. लिहाजा वह रनवे को छोड़कर भागने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. रनवे से उतरने के बाद विमान थोड़ी आगे जाकर रुक गया. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं. विमान की लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो बीते मंगलवार का है.
जानकारी के मुताबिक ये विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था. अचानक लैंडिंग के वक्त कोस्टगार्ड विमान असंतुलित होने के बाद रनवे से भटक गया. बताया जा रहा है कि विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था. जैसे ही पायलटों ने विमान को रनवे पर उतारा, वह दाईं ओर चला गया और आगे जाकर टकरा गया.
UP: लखनऊ में थाने के उद्घाटन से पहले सड़क हादसे में इंस्पेक्टर की मौत, शोक की लहर
चेन्नई से कानपुर जा रहे तटरक्षक बल के डोर्नियर 228 विमान में इंजन में खराबी आ गई. यह लैंडिंग के बाद हवाईअड्डे के एक ढांचे से टकरा गया. विमान कानपुर के चकेरी जा रहा था. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आप भी देखिए ये वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
आपके शहर से (कानपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Kanpur news