गहलोत ने अपने ट्वीट में वैक्सीन बनाने के लिये भारत के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि आजादी के बाद हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक लंबा सफर तय किया है.
Corona Vaccine: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जहां कोरोना वैक्सीन के लिये वैज्ञानिकों को बधाई दी है. वहीं, उनके बेटे वैभव गहलोत ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने 3 जनवरी को वैक्सीन का स्वागत करते हुये ट्वीट कर इसे देश की उपलब्धि बताया था. गहलोत ने अपने ट्वीट में कोविड वैक्सीन बनाने के लिये भारत के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि आजादी के बाद हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक लंबा सफर तय किया है. इससे पहले सीएम गहलोत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किये गये एक अन्य ट्वीट में कहा कि राजस्थान सरकार की तैयारी पूरी है. प्रदेश के 7 जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया जो सफल रहा. वैक्सीन आने पर तय प्रॉटोकोल के अनुसार प्रदेश के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी. कोरोना वैक्सीनेशन का शानदार प्रबंधन किया जाएगा.
Congratulations and appreciate the efforts of our scientists, Researchers and experts of Bharat Biotech & Serum Institute of India for producing the Covid vaccine. Since independence, we have come a long way in the field of science and technology.2/2
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 3, 2021
कोरोना वैक्सीन को लेकर राजस्थान सरकार की तैयारी पूरी है। कल प्रदेश के 7 जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया जो सफल रहा। वैक्सीन आने पर तय प्रॉटोकोल के अनुसार प्रदेश के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना की तरह वैक्सीनेसन का भी शानदार प्रबंधन किया जाएगा।5/6
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 3, 2021
सीएम गहलोत की राय से इतर उनके पुत्र वैभव गहलोत ने वैक्सीन पर सवाल खड़े किये हैं. वैभव ने कहा कि अभी तो वैक्सीन ट्रायल में ही है. वहीं, कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने तो कह दिया कि बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगाएंगे. अब कहां वैक्सीन की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारत में बनाई गई कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा था कि वे कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, क्योंकि उन्होंने बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. यादव के इस बयान को लेकर भी काफी हंगामा मचा था. उसके बाद कई नेताओं के वैक्सीन को लेकर विवादित बयान सामने आये हैं.
<!–
–>
<!–
–>