जो छात्र कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं दे पाएंगे उन्हें भी पास किया जाएगा.
Chhattisgarh Board exam 2021 : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कोरोना महामारी के गहराते संकट के बीच बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही कराने का फैसला किया है. सुरक्षित तरीके से परीक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.
बोर्ड ने निर्णय लिया है कि जो परीक्षार्थी कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन आदि के कारण किसी विषय या सभी विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं, तो उनकी अंकसूची में अनुपस्थित न रहकर ‘C’ लिखा जाएगा. ऐसे विद्यार्थियों को उस विषय में अंक नहीं दिए जाएंगे. लेकिन पास कर दिया जाएगा. ऐसे विद्यार्थी, जिनकी अंकसूची में ‘C’ अंकित होगा उनके लिए पूरक परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. विशेष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी अंकसूची में “C” के स्थान पर प्राप्तांक अंकित कर पुनरीक्षित अंकसूची जारी की जाएगी और उन्हें श्रेणी भी दी जाएगी.
कमरे में बैठेंगे क्षमता से 50% कम छात्र
शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी मान्यता प्राप्त शालाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा कक्ष में प्रवेश से लेकर छात्रों की बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही कक्ष की बैठक क्षमता के अनुरूप 50 प्रतिशत छात्रों को ही उस कक्ष में बैठाएं जाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी छात्रों, शिक्षकों और शालाओं के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. परीक्षा केन्द्र को सेनेटाईज करने के साथ ही छात्रों, शिक्षकों एवं शालाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं. कोरोना पीड़ित छात्र को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.ये भी पढ़ें-
JEE Main April 2021 Admit Card: जईई मेन्स 2021 अप्रैल सत्र के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
BSEB 10th Result 2021: घर चलाने के लिए मां के साथ की सिलाई, फिर सेल्फ स्टडी के बूते बिहार टॉपर बन गई मनीषा
<!–
–>
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/
<!–
–>