WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस ऐडनम (फाइल फोटो)
WHO praises PM Modi: टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…जैसा कि आपने उल्लेख किया कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने में हममें से हर किसी की भूमिका है और अपने स्वास्थ्य का भी हमें ख्याल रखना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई.’’
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मोदी के संदेश पर ट्वीट किया. टेड्रोस ने ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…जैसा कि आपने उल्लेख किया कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने में हममें से हर किसी की भूमिका है और अपने स्वास्थ्य का भी हमें ख्याल रखना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई.’’
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ पर बरसे हर्षवर्धन, कहा- नाकामी छिपाने की कोशिश
महामारी के दौर में वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका अहमवहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने बुधवार को कहा कि जन जोखिम से जुड़े संवाद से लेकर गैर-कोविड जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं और टीकों की तीव्र उपलब्धता सुनिश्चित करने तक भारत एवं वैश्विक समुदाय ने दिखा दिया है कि अतिवंचितों तक पहुंचने पर विशेष बल देते हुए प्रभावी साझेदारी उपलब्धता की बाधाएं दूर करने में मदद करती है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हर्षवर्द्धन ने डब्ल्यूएचओ पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रति भारत का जवाब और इस अप्रत्याशित दौर में वैश्विक सहयोग बढ़ाने में उसकी भूमिका इस पहल की मिसाल है.
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस महामारी के विरूद्ध मुहिम में विश्व बिरादरी के साथ मिलकर काम किया हैं . भारत में बनाये जा रहे कोविड-19 टीके अपनी टीका मैत्री पहल के तहत 80 से अधिक देशों के साथ साझा किये गये , यह पहल दुनिया में टीके के वितरण में असमानतओं के समाधान की दिशा में एक अहम कदम रही. ’’
‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के भारत के प्राचीन दर्शन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत इसमें विश्वास करता है और ‘‘ हमारे कृत्य में यह झलकता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि पूरी दुनिया इस दर्शन को तेजी से गले लगा रही है, इसलिए यह निष्पक्ष एवं स्वस्थ विश्व की ओर हमारी अभियान को शीघ्र पूरा करेगा. हमने कोविड-19 से जो पाठ सीखा है उसे हमें बर्बाद नहीं जाने देना चाहिए, कोविड-19 ने स्वास्थ्य नीतियां पर दूरगामी असर डाला है.’’
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)