हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार. (File photo)
Shanta Kumar Health Updates: गौरतलब है कि मंगलवार को शांता की 83 साल की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया था. वह टांडा में भर्ती थी. यहां उन्हें हाईपरटेंशन और डाईबिटीज की भी शिकायत थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 30, 2020, 11:38 AM IST
इसके बाद, बुधवार सुबह पालमपुर में अपने घर पर शांता कुमार की तबीयत कुछ खराब हो गई है और बताया जा रहा है उन्हें घबराहट महसूस हो रही थी. इसके बाद उन्हें ऑक्सीजन लगाकर आगामी उपचार के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया है. इसके अलावा, वीएमआरटी अस्पताल पालमपुर से उनकी देखरेख के लिए डॉक्टर भी साथ में रवाना हुए हैं.
क्या बोले सीएम कांगड़ा
सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन शर्मा का कहना है शांता कुमार आगामी उपचार फोर्टिस अस्पताल में करवाएंगे. उन्होंने कहा शांता कुमार की तबीयत ठीक और वह स्वेच्छा चंडीगढ़ शिफ्ट हुए हैं. उन्हें सुबह हलका बुखार महसूस हो रहा था. चिकित्सकों की टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है. सफर में उन्हें कोई तकलीफ न हो इसके लिए उन्हें ऑक्सीजन भी लगाई गई है. पत्नी का निधन
गौरतलब है कि मंगलवार को शांता की 83 साल की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया था. वह टांडा में भर्ती थी. यहां उन्हें हाईपरटेंशन और डाईबिटीज की भी शिकायत थी. उनके निधन पर सीएम जयराम ठाकुर समेत कई नेताओं ने शोक जताया था. शांता कुमार की पत्नी का कोविड प्रोटोकॉल के तहत पालमपुर में अंतिम संस्कार किया गया था.
<!–
–>
<!–
–>