गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़े नाव हादसे की खबर आ रही है. जहां बढ़ी हुई गंगा नदी में बड़ा नाव हादसा हो गया, दो दर्जन लोगों से भरी नाव बढ़ी हुई बीच गंगा में पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में नाव में सवार 7 लोग बह गए. बाढ़ के पानी मे नाव पलटने का ये हादसा रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में हुआ. गंगा की बाढ़ में नाव पलटने से डूबे लोगों में 2 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि पानी मे डूबे 5 बच्चों का अभी पता नही चल पाया. डूबे 5 बच्चों की तलाश की का रही है. बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग पशुओं के लिए चारा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान ये बड़ा हादसा हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 21:54 IST