केंद्र सरकार की ओर से पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। खास बात यह है कि 12 वर्ष बाद किसी कांग्रेस नेता को पद्म पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। ये अवॉर्ड कांग्रेस वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को दिया जा रहा है। हालांकि इस बार कांग्रेस में ही मतभेद शुरू हो गया है।
नई दिल्ली
Published: January 26, 2022 03:42:13 pm
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने को लेकर अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर तंज कसा है। सिब्बल ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘यह विडंबनापूर्ण है कि कांग्रेस को गुलाम नबी आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि देश उनके योगदान का सम्मान कर रहा है।’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘गुलाम नबी आजाद पदम भूषण से सम्मानित। बधाई भाईजान। विडंबना यह है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है, लेकिन देश सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान का सम्मान कर रहा है।’
नहीं चाहिए अवार्ड! इन्होंने ठुकरा दिया पद्म सम्मान, जानिए क्या है वजह
Ghulam Nabi Azad conferred Padam Bhushan
Congratulations bhaijan
Ironic that the Congress doesn’t need his services when the nation recognises his contributions to public life
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 26, 2022
एक तरफ कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद का समर्थन किया तो दूसरी तरफ कांग्रेस पर एक बार फिर हमला बोल दिया। दरअसल सिब्बल जी23 के नेताओं में से एक हैं जो पहले भी कांग्रेस में बदलाव को लेकर कई बार मोर्चा खोल चुके हैं। हालांकि पार्टी में अब यह समूह सक्रिय नहीं है।
Ruckus in Congress over Ghulam Nabi Azad Padma Bhushan Award
कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण दिए जाने को लेकर सीधे तो तंज नहीं कसा लेकिन उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के बहाने जरूर चुटकी ली। दरअसल बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म सम्मान लेने से इनकार कर दिया है ऐसे में जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘सही फैसला किया, वह आजाद रहना चाहते हैं न कि गुलाम।’
बता दें कि साल 2008 के बाद पद्म पुरस्कार पाने वाले गुलाम नबी आजाद दूसरे कांग्रेसी नेता हैं। 2008 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पद्म विभूषण से नवाजा गया था। उस दौरान वे यूपीए सरकार में मंत्री भी थे। इसके अलावा प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत रत्न से भी नवाजा गया था।
अगली खबर