एन सिक्की रेड्डी और सुमीथ रेड्डी भारत के डबल्स खिलाड़ी हैं
एन सिक्की रेड्डी (N Sikky Reddy) और सुमीथ रेड्डी (Sumeeth Reddy) ने साल 2017 में सगाई करने के बाद 2019 में शादी कर ली थी
सात साल बाद सिक्की ने माना था सुमीथ रेड्डी का प्रपोजल
सिक्की रेड्डी (N Sikky Reddy) और सुमीथ (Sumeeth Reddy) दोनों ही बैडमिंटन डबल्स वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्तव कर चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात तब हुई जब सिक्की आठवीं कक्षा में थी और सुमीथ दसवीं कक्षा में. दोनों गोपीचंद की अकेडमी में बैडमिंटन कैंप में पहली बार मिले थे. सुमीथ को सिक्की पहली नजर में पसंद आ गई थी और उन्होंने प्रपोज भी कर दिया. हालांकि उनका दिल टूट गया और जब सिक्की ने प्रपोजल को मना कर दिया.
सात साल बाद सिक्की ने माना था सुमीथ रेड्डी का प्रपोजल
साल साल बाद माना प्रपोजल
इसके बाद सिक्की को काफी गंभीर इंजरी हुई. इस पूरे समय में सुमीथ ने उनका बहुत ख्याल रखा. इस बीच वह बार-बार सिक्की को प्रपोज करते रहे लेकिन सिक्की समय लेकर फैसला करना चाहती थी. आखिरकार थक हारकर सुमीथ ने दूसरी लड़कियों के साथ समय बिताना शुरू कर दिया. यह वह समय था जब सिक्की को एहसास हुआ कि वह भी सुमीथ को पसंद करती हैं और ग्रैजुएशन के दूसरे साल में उन्होंने सुमीथ का प्रपोजल मान लिया.
साल साल बाद माना प्रपोजल
सगाई के दो साल बाद की सुमीथ और सिक्की ने शादी
धीरे-धीरे दोनों अपने करियर में आगे बढ़े और इसी बीच एक-दूसरे के परिवार वालों से भी मिलते रहे. सिक्की औऱ सुमीथ के परिवार वालों को उनसके रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं था. दस साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2017 में सगाई कर ली. हालांकि शादी के लिए दोनों के परिवार वालों को दो साल का इंतजार करना पड़ा. साल 2019 में दोनों ने शादी कर ली. सुमीथ कहते हैं कि उन्हें सिक्की पसंद क्योंकि वह खुद को हालात के हिसाब से ढाल लेती हैं. वहीं सिक्की का मानना है कि सुमीथ जिस तरह से उनका ख्याल रखते हैं उन्हें वह काफी पसंद है.
सगाई के दो साल बाद की सुमीथ और सिक्की ने शादी
<!–
–>
<!–
–>