चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से आज एक युवक की मौत हो गई है.
मकर सक्रांति (Makar Sakranti) के दिन उदयपुर (Udaipur) के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे युवक (Youth) की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई. लोगों को इतना भी समय नहीं मिल पाया कि उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराते और उससे पहले ही युवक की मौत (Death) हो गई.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 8:58 PM IST
उदयपुर के खेरवाड़ा थाना इलाके में घटित इस घटना से सनसनी फैल गई है. भाग्योदय होटल के पास हाइ-वे पर एक बाइक सवार युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा फस गया, जिससे उसकी गर्दन की नस कट गई और मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया है. मृतक का नाम लक्ष्य सुथार है जो खेरवाड़ा इलाके के नया गांव का रहने वाला है.
मकर संक्रांति: कोटा में पतंग लूटते हुये बालक अवध एक्सप्रेस की चपेट में आया, पल में उड़ गये चिथड़े
लक्ष्य और प्रवीण नाम के युवक बाइक पर जा रहे थे उस दौरान चलती बाइक में अचानक युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई. खेरवाड़ा थाना अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि होटल भाग्योदय के समीप से निकल रही बाइक पर अचानक चाइनीज मांझा आकर गिरा और लक्ष्य के गले में लिपट गया, जिससे उसके गले की नस कट गई. दूसरी ओर बिछीवाड़ा गांव के रहने वाले प्रवीण ने अपने हाथ से मांजे को रोक लिया. हालांकि प्रवीण का हाथ चाइनीस मांझे से कट गया है.चाइनीस मांझे से युवक की मौत की घटना आग की तरह इलाके में फैल गई है. खेरवाड़ा थाना पुलिस को भी इसकी सूचना मिली ऐसे में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने प्रवीण को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया तो वहीं लक्ष्य के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मूर्ति रखवाया गया है. लक्ष्य के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है. सूचना मिलने पर परिजन भी मोर्चरी पहुंचे. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.
<!–
–>
<!–
–>