छत्तीसगढ़ के कुल जिलों में से आधे से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित हैं (फाइल फोटो)
पुलिस और सुरक्षाबलों ने जिस तरह से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalism In Chhattisgarh) के खिलाफ साझा रणनीति बनाकर काम करना शुरू किया है उससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जॉइंट ऑपरेशन कर नक्सलवाद (Naxal) के नासूर को खत्म करने की तैयारी है
- News18Hindi
- Last Updated:
November 29, 2020, 6:24 PM IST
नक्सल समस्या पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि प्रदेश में नक्सली गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है जिससे नक्सलियों का हौसला बढ़ रहा है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार नक्सलियों को घुसकर मारने का काम कर रही है. पहले बीजेपी सरकार में नक्सली पुलिस कैंपों पर हमला करते थे, लेकिन अब पुलिस फोर्स नक्सलियों के कैंप में घुसकर उन्हें मार रही है.
केंद्र और राज्य सरकार दोनों की साझा रणनीति नक्सलियों के खात्मे के लिए उनके ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन इतना जरुर है कि यदि दोनों सरकारों की साझा रणनीति काम कर जाती है तो राज्य से नक्सलवाद का सफाया होना तय है.
<!–
–>
<!–
–>