केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 जनवरी को असम का दौरा करेंगे और वहां भी वे पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे. फाइल फोटो
2021 की गर्मियों में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मी 2020 की सर्दियों में चढ़ने शुरू हो गई… जब अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपने तूफानी दौरों से बंगाल की राजनीति में गर्मी ला दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 10:27 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री 16-17 जनवरी को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ओर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी को शाह गुजरात का दौरा करेंगे. पश्चिम बंगाल और असम में इस साल अप्रैल-मई में केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के साथ विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. बता दें कि बंगाल में बीजेपी ने राज्य की ममता सरकार के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रखा है. पार्टी के नेता लगातार राज्य में रैलियां कर रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हमलावर हैं.
हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल का दौरा किया था और ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. नड्डा ने राज्य विधानसभा चुनाव में ममता सरकार को उखाड़ फेंकते हुए 200 सीटें जीतने का दावा किया. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के दर्जन भर नेताओं ने पाला बदलते हुए हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन किया है. सुवेंदु अधिकारी का नाम इन नेताओं में सबसे बड़ा है.
उधर, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को ममता बनर्जी की ट्रंप से तुलना करते हुए कहा कि टीएमसी नेता चुनाव हारने के बाद भी राज्य सचिवालय नबन्ना नहीं छोड़ेंगी. ममता में तानाशाहों की तरह जिद ठानने की आदत है. टीएमसी और बीजेपी के अलावा कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने भी विधानसभा चुनाव साझा रूप लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस की ओर से लेफ्ट के साथ बातचीत और सीटें तय करने के लिए कमिटी का गठन किया गया है.
2011 में ममता बनर्जी ने लेफ्ट की सरकार को मात देकर बंगाल की राजनीति में परिवर्तन को साकार किया.