शोपियां के चेक नौगाम इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं, भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया है।
जम्मू
Updated: January 26, 2022 10:27:05 pm
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चेक नौगाम इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं, भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया है। मुठभेड़ को देखते हुए इलाके के लोगों से घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने को कहा गया है।
Indian Security Forces
Covid-19 Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 7,498 नए मामले, संक्रमण दर पहुंचा 10.59%
Encounter breaks out between terrorists and security forces in Check Nowgam area of Shopian, J&K: Police
— ANI (@ANI) January 26, 2022
आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फेंका था ग्रेनेड:
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंक दिया था, जिससे चार लोग घायल हो गए थे. मामले में श्रीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ग्रेनेड फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया था। ग्रेनेड हमले में घायलों की पहचान मोहम्मद शफी, उसकी पत्नी तनवीरा, एक अन्य महिला अस्मत और पुलिस निरीक्षक तनवीर हुसैन के रूप में की गई है।
Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर क्या-क्या हुआ पहली बार, जानिए सब कुछ
अगली खबर