1984 में दुनिया ने WWE के रिंग में पहली बार कमाला को देखा. उन्होंने अपने करियर में आंद्रे द जाइंट, हल्क होगन, अंडरटेकर सहित कई बड़े और खतरनाक सुपरस्टार्स के साथ मुकाबले खेले. उन्होंने कम समय में ही खुद को लीजेंड की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था.