दानापुर से आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव ने विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन बिहार के जेलों में बंद कैदियों से संबंधित कई सवाल पूछे
दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) ने विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन गृह मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार में जेलों में बंद कई कैदी हैं जिनकी उम्र 75 वर्ष या उससे अधिक है. वो बुजुर्ग और लाचार होने के कारण मानसिक रूप से भी बीमार हैं, ऐसे कैदियों की जिंदगी जेलों में बड़ी मुश्किल से कट रही है, क्या सरकार इन कैदियों को छोड़ने के लिए कोई पहल करेगी?
- News18Hindi
- Last Updated:
February 22, 2021, 4:17 PM IST
जेलों में बंद कैदियों को लेकर रीतलाल ने सिर्फ यही सवाल नहीं पूछा बल्कि उनके बारे में सरकार से यह भी जानना चाहा कि वैसे कैदी जो उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और सदाचारी बंदी के सूची में शामिल हैं, क्या उनकी भी रिहाई की जाएगी. क्योंकि ऐसे बंदियों की रिहाई के लिए बिहार राज डंडा परिहार परिषद का गठन भी किया गया था, और परिषद की नियमित बैठक नहीं होने और जटिल प्रक्रिया होने के कारण कई दी हुई सजा पूरी होने के बाद भी वर्षों से जेल में बंद हैं. ऐसे कैदी अपनी रिहाई की आस लगाए बैठे हैं. इनमें से कई कैदियों की मौत भी जेल में हो जाती है.
हालांकि विपक्ष के हंगामे के कारण विधायक रीतलाल यादव का सवाल सदन के फ्लोर पर नहीं आ सका लेकिन उनके सवाल की चर्चा विधानसभा के लॉबी में खूब हुई.