नोएडा. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) आज से धनौरी वेटलैंड और जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास अपने घर का ख्वाब सच करने जा रही है. अथॉरिटी 477 प्लाट की एक योजना लेकर आई है. प्लाट के लिए आज से आनलाइन आवेदन (Online Appllication) किए जा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर होगी. जबकि प्लाट के लिए ड्रॉ नवंबर में निकाला जाएगा. राहत की बात यह है कि ड्रॉ में नंबर आने पर दो से छह किस्तों में पैसा जमाकर प्लाट अपने नाम करा सकते हैं. गौरतलब रहे नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने भी रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल प्लाट (Residential Plot) आवंटन की एक बड़ी योजना लांच की है. योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
यमुना अथॉरिटी के 6 सेक्टर्स में हैं 477 प्लाट
यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो योजना में 477 प्लाट शामिल किए गए हैं. इसमे सभी साइज के प्लाट हैं. यह प्लाट धनौरी वेटलैंड और जेवर एयरपोर्ट से सटे सेक्टरों में हैं. सेक्टर-16, 17ए, 18, 19, 20 और 22डी में स्थित 477 प्लाट की इस योजना को मंगलवार को लांच किया गया है. अथॉरिटी का कहना है कि प्लाट के लिए एक मुश्त पैसा जमा करने वालों को योजना में वरीयता दी जाएगी. आवेदन के साथ प्लाट की कीमत की 10 फीसद रकम जमा करनी होगी. वहीं ड्रॉ में नाम आने पर दो और छह किस्त में पैसा जमा करने की छूट भी दी जाएगी.
जानें किस साइज के कितने प्लाट शामिल हैं योजना में
60 मीटर 16 प्लाट
90-19
120-262
162-40
200-67
300-56
500-05
1000-08
2000-04
बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर वज्र वाहन से पेशी पर आएगा श्रीकांत त्यागी, जानें वजह
आवेदक को प्लाट के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए यमुना अथॉरिटी की बेवसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाना होगा. आवेदन के साथ ही प्लाट की 10 फीसद रकम भी आनलाइन ही जमा की जाएगी. गौरतलब रहे गौतम बुद्ध नगर की तीनों ही अथॉरिटी में अब डीडीए की तर्ज पर प्लाट का आवंटन हो रहा है. लेकिन इस नए नियम के बीच यमुना अथॉरिटी ड्रॉ सिस्टम से प्लाट लेने का मौका दे रही है. अपनी एक अन्य योजना में अथॉरिटी डीडीए की तर्ज पर ही प्लाट का आवंटन करने जा रही है.
नोएडा के इन 13 सेक्टर में हैं 243 प्लाट
नोएडा अथॉरिटी 243 रेजिडेंशियल प्लाट आवंटन की स्कीम लेकर आ रही है. नोएडा के 13 सेक्टर्स में प्लाट लेने का मौका मिलेगा. जानकारों की मानें तो नोएडा के सेक्टर- 31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में प्लाट का आवंटन किया जाएगा. सेक्टर-151 में सबसे ज्यादा 93 प्लाट लेने का मौका मिलेगा. यहां प्लाट का रिजर्व प्राइस 56620 रुपये प्रति वर्गमीटर रखा गया है. प्लाट के लिए 5 सितम्बर से आनलाइन आवेदन किया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितम्बर है. अथॉरिटी द्वारा तय तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी. जो सबसे ऊंची बोली बोलेगा प्लाट का आवंटन उसी के नाम किया जाएगा.
5 सेक्टर्स में इंस्ट्रियल प्लाट के लिए भी कर सकते हैं आवेदन
नोएडा अथॉरिटी रेजिडेंशियल के साथ-साथ इंडस्ट्रियल प्लाट लेकर भी आई है. नोएडा के 5 सेक्टर्स में प्लाट का आवंटन किया जाएगा. 79 प्लाट सेक्टर- 67, 80, 145, 158 और 164 हैं. रेजिडेंशियल की तरह से इंडस्ट्रियल प्लाट के लिए भी आनलाइन आवेदन करना होगा. 26 सितम्बर आखिरी तारीख होगी. इसके बाद अथॉरिटी की बातई गई तारीख पर प्लाट के लिए ई-बोली लगानी होगी. सबसे ऊंची बोली बोलने पर ही प्लाट का आवंटन होगा. अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो आने वाले दो से तीन दिन में ग्रुप हाउसिंग स्कीम भी लांच हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jewar airport, Noida Authority, Yamuna Authority
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 07:53 IST