जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur News) में अपने ही समाज के खिलाफ जाकर पहले प्यार और फिर शादी करने वाले प्रेमी युगल अब हो जाएं सावधान, क्योंकि अपने ही जानी दुश्मन बनने में देर नहीं लगेंगे. ताजा मामला जौनपुर का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है. वहीं पुलिस से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो वह कैमरा पर कुछ भी बताने से बचती दिखी.
दरअसल जौनपुर में एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिवारवालों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. प्रेमी युगल ने समाज के खिलाफ जाते हुए घर से भागकर लव मैरिज की थी, जिसके बाद से दोनों के ही परिवारवाले उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सोमानी स्टील्स के मालिक से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, कहा- अपने मां-बाप तक को मार डाला, तेरे परिवार…
प्रेमी युगल का क्या आरोप हैं वायरल वीडियों में आप खुद उनके जुबानी सुनें.
ये भी पढ़ें- फ़तेहपुर के इस प्रॉपर्टी डीलर ने चांद पर खरीदी 1 एकड़ जमीन, जानें कितनी पड़ी कीमत
ऐसे में प्रेमिका ने एक वीडियो जारी कर अपने परिवार से अपने व अपने पति को जान का खतरा बताया है. वहीं प्रेमीका ने वीडियो में आरोप लगाया है कि उसके परिवार वाले उन्हे प्रताड़ित कर रहें हैं तथा उसे और उसके पति को जान से मारने की कोशिश कर रहें हैं. प्रेमी युगल जनपद जौनपुर के मुगराबाद शाहपुर
आपके शहर से (जौनपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaunpur news, Love marriage