अयोध्या. अयोध्या में कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने रामलला के दरबार पहुंचकर दर्शन पूजन किया और राम झरोखे से ही भगवान राम लला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया से भी रूबरू हुए. कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए ज्ञानवापी मामले पर कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है. जो सामने आ गया उसको किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है. आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि साक्ष्य सामने आया है इसलिए कोर्ट फास्ट ट्रैक में इस मामले पर निर्णय सुनाए.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ताजमहल के सवाल पर भी सरकार को ही टारगेट करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि ताजमहल और कुतुब मीनार हिंदुओं को सौंप दे. राज ठाकरे के विरोध के मामले पर बोलते हुए कहा कि ब्रज भूषण शरण सिंह और राज ठाकरे दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. वहीं, ओवैसी को उन्होंने राज ठाकरे का सौतेला भाई बताते हुए कहा कि ना तो इनका कोई धर्म है और ना ही कोई मजहब. ना ही कोई राशि. यह केवल राजनीति चमकाने के लिए बयानबाजी करते हैं.
ज्ञानवापी पर बोले- न्यायालय का सम्मान करना हमारा कर्तव्य
ज्ञानवापी मामले पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह बहुत ही चमत्कारी विषय है और हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है. मामला कोर्ट के अधीन है. न्यायालय के किसी भी फैसले का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. पहले भी किया है और अब भी करेंगे. आचार्य प्रमोदकृष्णम ने कहा कि ज्ञानवापी का मामला हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है. भारत की जन भावना से जुड़ा हुआ विषय है, लेकिन यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. शिवलिंग को अब तक क्यों छुपाया गया, किसने छुपाया, यह बाद का विषय है.
ताजमहल कुतुबमीनार हिंदुओं को सौंप दे सरकार: प्रमोद कृष्णन
ताजमहल प्रकरण पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि न्यायालय ने ताजमहल पर बंद तालों को खुलवाने से मना कर दिया है. कुतुब मीनार और ताजमहल भारत सरकार के अधीन है. भारत सरकार को चाहिए कि ताजमहल और कुतुब मीनार भारत सरकार हिंदुओं को सौंप दे. यह विषय भारत सरकार का है. हम राष्ट्र और देश के साथ हैं.
राज और ओवैसी सौतेले भाई
ओवैसी को भी आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राज ठाकरे और एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी को किसी आस्था, श्रद्धा, संस्कार और राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है. राज ठाकरे और ओवैसी सौतेले भाई जैसे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Acharya Pramod Krishnan, Ayodhya News, Gyanvapi Masjid Survey, UP news
FIRST PUBLISHED : May 16, 2022, 23:05 IST