(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह)
झांसी किले में चलने वाले लाइट एंड साउंड शो के टिकट की दरों में हुई रियायत.पहले इस टिकट का दाम 250 रुपए हुआ करता था.अब रियायत के बाद सोमवार से लेकर शुक्रवार तक टिकट का दाम 150 रूपए होगा.शनिवार और रविवार को इसका दाम 250 रुपए ही रहेगा.झांसी किले में हर रोज शाम 7 बजे से लाइट एंड साउंड शो का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.इसमें लेजर के माध्यम से झांसी और रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास के बारे में बताया जाता है.
पिछले वर्ष शो के फॉर्मेट में किए गए थे बदला
पहले इस शो के टिकट का दाम 50 रुपए हुआ करता था.लेकिन पिछले वर्ष लाइट एंड साउंड शो के फॉर्मेट में कुछ तब्दीली कर इसे बेहतर बनाया गया.अब लेजर के माध्यम से झांसी किले की दीवार पर 270 डिग्री में इस पूरे शो को दिखाया जाता है.पिछले वर्ष नवंबर माह में हुए रक्षा समर्पण पर्व के अवसर पर इसकी शुरुआत की गई थी.इसके बाद ही टिकट के दामों में इजाफा भी कर दिया गया था.स्थानीय लोगों का कहना था कि इतनी महंगी टिकट होने के कारण लोग लाइट एंड साउंड शो देखने से कतरा रहे थे.
मुख्यमंत्री ने भी की थी शो की तारीफ
पिछले दिनों झांसी के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस लाइट एंड साउंड शो को देखा था.शो को देखने के बाद उन्होंने कहा था कि हर नागरिक को इसे देखना चाहिए.यह लाइट एंड साउंड शो झांसी के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है.इसके कुछ दिनों बाद ही टिकट के दाम में रियायत का यह फैसला लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 13:46 IST