झांसी:-उत्तर प्रदेश सरकार के खेल विभाग द्वारा झांसी में एक जिम्नास्टिक हॉल का निर्माण किया गया है.खेल विभाग के अनुसार यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिमनास्टिक हॉल है.लगभग 3 करोड़ 50 लाख की लागत से बने जिमनास्टिक हॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया.अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस जिमनास्टिक हॉल में लगभग 10 से 11 खेल खेले जा सकते हैं.यह हॉल सेंट्रली एयर कंडीशंड है.इस हॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा सकता है.
खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
जिम्नास्टिक हॉल के उद्घाटन के अवसर पर युवा खिलाड़ियों द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया गया.उन्होंने जिमनास्टिक की कलाबाजी दिखाकर मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों का दिल जीत लिया.खिलाड़ियों ने कहा कि यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर था जब उन्हें मुख्यमंत्री के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला.खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि अब इस जिमनास्टिक हॉल के उद्घाटन के बाद उनके लिए और बेहतर मार्ग खुल जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
क्षेत्रीय जिला अधिकारी सुरेश बोनकर ने बताया कि इस हॉल में 10 से 11 खेल खेले जा सकते हैं.प्रमुख रूप से जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो, मल्लखंभ, इंडोर वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन इस हॉल में हो पाएगा.इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी इस हॉल में आयोजित होंगी.बुंदेलखंड और झांसी के खिलाड़ियों को एक नया मंच मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 11:52 IST