झांसी के रेलवे स्टेशन का नाम एक बार फिर बदल दिया गया है.स्टेशन के नाम में झांसी शब्द एक बार फिर जोड़ दिया गया है.पिछले कुछ समय से झांसीवासियों की यह मांग थी कि रेलवे स्टेशन के नाम में झांसी शब्द जोड़ा जाए.इससे पहले स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन कर दिया गया था.नाम में हुए परिवर्तन के साथ ही आम जनता और राजनीतिक दलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था.उनका कहना था कि महारानी लक्ष्मीबाई की पहचान भी झांसी से ही है.इसलिए रेलवे स्टेशन के साथ झांसी शब्द भी जोड़ा जाना चाहिए.
लिपिक त्रुटि को बताया था कारण
रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व में यह बताया था कि किसी लिपिक गलती के कारण स्टेशन के नाम से झांसी शब्द हट गया था.उन्होंने जल्द ही इसे ठीक करने का वायदा भी किया था.पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपने झांसी यात्रा के दौरान स्टेशन के नाम में झांसी शब्द जोड़े जाने का वायदा किया था.
पिछले वर्ष बदला गया था नाम
गौरतलब है कि, 29 दिसंबर 2021 को रेलवे प्रशासन ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन कर दिया था.इसके साथ ही झांसीवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था.रेल में सफर करने वाले यात्रियों को भी इससे काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था.टिकट बुकिंग और यात्रा के दौरान झांसी नाम ना होने की वजह से कई बार यात्री सही स्टेशन का पता नहीं लगा पाते थे.इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन में झांसी शब्द जोड़ दिया है.अब स्टेशन का पूरा नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 00:05 IST