(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह,झांसी)
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी और आसपास के जिलों में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है.बुंदेलखंड के सभी जिलों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहां पढ़ने आते हैं.दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को तब निराशा का सामना करना पड़ता है जब क्लास में शिक्षक ही नहीं मिलते.शिक्षक या तो समय से आते नहींथे या फिर आते ही नहीं थे.ऐसे शिक्षकों को सुधारने के लिए अब विश्वविद्यालय ने एक तरीका ढूंढ निकाला है.विश्वविद्यालय ने अब शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से दर्ज करने का फैसला लिया है.
शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बायोमेट्रिक मशीन लगा दिया है.सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को यहां उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा.यह पूरा रिकॉर्ड विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में दर्ज किया जाएगा.विश्वविद्यालय की एक शिक्षिका ने बताया कि बायोमेट्रिक सिस्टम शुरू होने की वजह से अब सभी शिक्षक समय पर आएंगे.इससे विद्यार्थियों को भी फायदा मिलेगा और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी.
हर विभाग में लगाई जाए बायोमेट्रिक मशीन
एक अन्य शिक्षक ने कहा कि यह प्रयोग तो अच्छा है लेकिन इसका प्रभावी असर तभी होगा जब हर शिक्षक व कर्मचारी इसका पालन करे.फिलहाल के शिक्षकों को पेमेंट सिस्टम की आदत नहीं है.वह बिना उपस्थिति दर्ज कराए ही कक्षा में चले जाते हैं.इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि बायोमैट्रिक सिस्टम हर विभाग में लगाया जाए न कि सिर्फ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर.
देर से आने वालों पर होगी कार्रवाई
विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि अक्सर यह देखने में आता था कि शिक्षक और कर्मचारी समय से नहीं आते थे.इससे विश्वविद्यालय के अनुशासन पर प्रभाव पड़ता था.अनुशासन को बनाए रखने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम की शुरुआत की गई है.जल्द ही फेस रीडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी.जून माह से अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी देरी से आते हैं तो उनका वेतन भी काटा जाएगा.अगर वह नियमित रूप से गलती दोहराते हैं तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 11:54 IST