झारखंड में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाया रेलवे ट्रैक, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट बदला | Naxal blow up railway track in Jharkhand Dhanbad Rail Division | Patrika News

0
177


बुधवार की रात झरखंड के धनबाद रेलवे डिवीज़न के पास चिचकि और कर्माबाद रेलवे स्टेशन में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है। इस घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

Updated: January 27, 2022 08:41:28 am

झारखंड में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को ही उड़ा दिया है। नक्सलियों ने हमले के बाद एक धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है। रेलवे ने इस घटना के बाद कई बड़ी ट्रेनों का रूट बदल दिया है। दरअसल, बुधवार की रात झरखंड के धनबाद रेलवे डिवीज़न के पास चिचकि और कर्माबाद रेलवे स्टेशन में तेज धमाका हुआ है। इस घटना में रेलवे ट्रैक को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है। फिर भी सुरक्षा के तहत हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों के रुट बदल दिए गए हैं।

Naxal blow up railway track in Jharkhand Dhanbad Rail Division

सीपीआरओ ने दी जानकारी

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इसपर जानकारी भी दी है। CPRO के अनुसार, ‘पेट्रोलमैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि रात 12:34 बजे धनबाद रेलवे डिवीज़न पर नक्सली हमला हुआ है।’

इस सूचना के बाद ऐतिहातन हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (GC) रेल खंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। तो वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट ही बदल दिया गया है।

ट्रेनें जो रद्द की गई हैं
13305 धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27 जनवरी को रद्द रहेगी

इन ट्रेनों का बदला गया रूट:

1. ट्रेन नंबर 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी प्रधानखंटा- गया- DDU की जगह झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी।
2. 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी, ये प्रधानखंटा- गया- डीडीयू की जग्ग झाझा- पटना- डीडीयू से होकर चलेगी।

यह भी पढ़ें

रेलवे ट्रेक पर प्रदर्शन किया तो कभी नही मिलेगी नौकरी

3. 12312 कालका- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25 जनवरी, ये डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी।

4. 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25 जनवरी, ये ट्रेन डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी।

5. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस , 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी, ये ट्रेनें डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी।

6. 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी, ये ट्रेन कोडरमा-नेसुचबो गोमो की जगह हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी।

7. 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26 जनवरी, ये ट्रेन कोडरमा- राजाबेरा के बदले कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी।
यह भी पढ़ें

NTPC रेलवे भर्ती परीक्षा में हुए धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने काटा बवाल

अगली खबर





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here