Deoria News: डॉ कफील खान के ट्वीट के बाद देवरिया स्वास्थ्य महकमे की बड़ी किरकीरी हुई थी. एंबुलेंस चालक की तहरीर पर डॉ. कफिल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं न्यूज़-18 से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सपा एमएलसी उम्मीदवार डॉ. कफिल ने बताया कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है और वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उनका बस एक ही उद्देश्य है कि यूपी और बिहार राज्य की सीमा पर अस्पताल खुले क्योंकि राजनीति में सिर्फ इसलिए वह आए हैं ताकि वह एक अस्पताल खोल सके. डॉ कफील खान ने चुनाव के बारे में कहा कि वह चुनाव जीत चुके है. बस सत्ता रुपये न बांटे और न ही राजनिति का नंगा नांच करे.
Source link