तुम बहुत मोटी हो गई हो.., यह कहकर पति ने पत्नी को दिया तलाक तलाक तलाक..!

0
89


हाइलाइट्स

पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे तलाक का नोटिस भेजा है.
महिला ने बताया कि नोटिस देखकर पति से बात की तो जवाब मिला तुम मोटी हो गई हो.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी ने इस तरह से रिश्ता खत्म किया है तो पड़ताल करेंगे.

मेरठ: यूपी के मेरठ में तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला का कहना है कि उसके मोटी होने पर पति ने उसे तलाक दे दिया. महिला का कहना है कि उसे लगातार ओवरवेट होने का ताना दिया जाता है. मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत जाकिर कॉलोनी निवासी नजमा का कहना है कि पति ने तलाक दे दिया है. महिला ने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना है कि वह मोटी हो गई हैं. शौहर ने बस इसी बात पर पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया है.

पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे तलाक का नोटिस भेजा है, महिला ने बताया कि नोटिस देखकर उन्होंने अपने पति  से बात करने की कोशिश की तो पति ने जवाब दिया कि तुम मोटी हो गई हो और मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं जिसके बाद पत्नी थाने पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी ने इस तरह से रिश्ता खत्म किया है तो पड़ताल करेंगे. महिला की ससुराल फतेहपुर में है.

ये भी पढ़ें… ‘खाने में मिली ठंडी सब्जी’ बस इतनी सी बात पर पति ने दिया तलाक… यूपी में आया अनोखा मामला

एक महीने पहले पति ने घर से जाने को कहा… पत्नी
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में  रहने वाली नजमा ने बताया कि उसकी 8 साल पहले सलमान से शादी हुई थी. महिला ने बताया कि उसका एक बेटा भी है. नजमा ने आरोप लगाते हुए बताया कि 1 महीने पहले सलमान ने उसे घर से जाने को कह दिया और फिर तलाक का नोटिस भेज दिया. जब तलाक की वजह जानने की कोशिश की तो पति सलमान ने साफ कहा कि तुम मोटी हो गई हो और मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं.

पीड़िता का कहना है कि फोन करके उसने अपने पति से नोटिस के बारे में बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उसके पति ने  उसके बाद  फोन काट दिया था, जिसके बाद नजमा ने कई बार फोन मिलाया लेकिन जसके पति ने फोन नहीं उठाया. नजमा ने बुधवार की रात में ही अपने परिवार के साथ थाना लिसाड़ी गेट पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुना डाली.

Tags: Meerut Crime News, Meerut news, Triple talaq, UP news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here