सैयद क़याम रज़ा
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने शादी के कुछ महीने बाद अपनी पत्नी को तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया. खास बात यह है कि युवक ने दहेज के लिए अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है और उसके साथ मारपीट भी की है. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला पीलीभीत के बिलसंडा का है. यहां के रहने वाले रफी ने लगभग 18 माह पहले अपनी पुत्री फरहा की शादी देहात थाना क्षेत्र के पूरनपुर निवासी नईम से की थी. अपनी हैसियत के अनुसार, दान दहेज भी दिया था. पर शादी के कुछ ही दिनों के बाद पति और उसके परिवार के लोग दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर आए दिन नईम अपनी पत्नी फराह के साथ शराब पीकर मारपीट करने लगा. इसकी शिकायत फराह अपने भाई अरशद कर दी. अरशद ने अपने जीजा नईम को कई बार समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं माना. और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा. साथ ही नईम अपने दोस्तों को घर पर बुलाता था और उन्हें शराब पीलाता था.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
वहीं, शराब के नशे में वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. साथ ही फराह को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देता था. ऐसे में 6 मार्च को नईम ने अपनी पत्नी फराह को शराब के नशे में तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया. फराह ने फोन पर अपने भाई को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे अरशद ने नईम को समझाया पर नहीं माना. साथ ही नईम अपने चार अज्ञात दोस्तों के साथ कार से घुघंचाई पहुंचा और अपने साले अरशद को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गया. साथियों की मदद से अपने साले की बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर मरणासन्न अवस्था में रम्पुरा गांव के पास नाले के पास फेंक कर फरार हो गया. फरहा ने आज कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आपके शहर से (पीलीभीत)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Pilibhit news, Triple talaq, UP police, Uttar pradesh news