आज दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव 340 नए मरीज मिले. (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID19 के 340 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही गुरुवार को 390 मरीजों ने संक्रमण से रिकवरी कर ली है. जबकि कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौतें हुई हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 10:32 PM IST
16 जनवरी से वैक्सीन लगेगी
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में भी वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. 16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. हर जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि शुरुआत में हम 81 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू करने जा रहे हैं, इसे कुछ दिनों में बढ़ाकर 175 सेंटर कर दिया जाएगा. इसके बाद पूरी दिल्ली में 1,000 सेंटर्स वैक्सीनेशन के होंगे, जो फिलहाल तैयार किए जा रहे हैं.
<!–
–>
<!–
–>