नोएडा. ग्रेटर नोएडा में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. गुरुवार देर शाम बिसरख थाना क्षेत्र के इकोविलेज सोसाइटी के पास एक जूस कॉर्नर संचालक के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की. दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को पीटा. मारपीट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. दरअसल, पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज सोसायटी के पास सागर प्लाजा का है. यहां पर मुन्ना यादव एक जूस कॉर्नर चलाता है. मुन्ना यादव ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि बिसरख गांव के रहने वाले आधा दर्जन दबंगों ने उसके साथ दुकान में घुसकर जमकर मारपीट की.
मुन्ना यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि यह वे लोग ग्राहकों के सामने ही दुकान में शराब पीने लगे. ऐसे में मैंने दुकान के अंदर उन लोगों से शराब पीने से रोका. इसके बाद वे आग बबूला हो गए और मारपीट करने लगे. उन लोगों ने दुकान में घुसकर जमकर मारपीट की. अपनी शिकायत में दुकानदार ने उन लोगों पर दुकान से कैश लूटने का भी आरोप लगाया है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट
मारपीट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक युवक के साथ आधा दर्जन से ज्यादा दबंग जमकर मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान उस पर दुकान में रखे सामान से भी हमला किया गया. इस मारपीट में दुकानदार को चोट भी आई.
शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी
मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई है. इसके बाद बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इन दौरान 4 नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी गयी है. थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मारपीट का घटना सामने आई है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में जो युवक दिखाई दे रहे हैं उनकी तलाश की जा रही है. जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big crime, CCTV, Noida news, Noida Police
FIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 13:08 IST