दूसरी रैपिड रेल आज पहुंच रही है गाजियाबाद, जानें गुजरात से यहां आने  में कितना समय लगा?

0
74


नई दिल्‍ली. रैपिड रेल का छह कोच का ट्रेन सेट आज गाि‍जयाबाद पहुंच रहा है. दुहाई डिपो पर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों ने ट्रेन को उतारने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोगों को सड़क मार्ग से गुजरात जाने 20 से 24 घंटे लगते हैं, लेकिन ट्रेन सेट को गाजियाबाद आने में कितना समय लगा, यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

एनसीआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गुजरात के सांवली एलस्ट्रोम प्लांट में  रैपिड रेल का निर्माण चल रहा है. यहां से 14 दिन पहले सड़क मार्ग से गाजियाबाद के लिए ट्रेलरों में लादकर भेजा गया था. जो रविवार को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल पर पहुंच गई है. सभी छह कोच पलवल टोल के पास बड़े ट्रेलरों पर लदे हुए खड़े हैं. इस तरह कुल मिलाकर दुहाई डिपो तक रैपिड रेल ट्रेन सेट को पहुंचने में 15 दिन का समय लग गया है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के अधिकारी दुहाई डिपो में सभी कोच को उतारने की पूरी तैयारी कर ली है. छह कोच की दूसरी रैपिड रेल आज दुहाई डिपो पहुंच जाएगी.

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के अनुसरर छह कोच की दूसरी रैपिड रेल को दुहाई डिपो में उतारने संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

सभी कोच पलवल, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, दादरी, डासना टोल होते हुए दुहाई पहुंचेंगे्. दूसरी रैपिड रेल के डिपो पहुंचने के एक सप्ताह के अंदर उसे असेंबल का काम पूरा करने के बाद पटरी पर उतारने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके बाद इस रेल के डिपो के अंदर ही तकनीकी परीक्षण शुरू होंगे.

17 किमी. के सेक्‍शन में दौड़ेंगी 13 ट्रेन

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ तक 82 किमी लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर प्रस्तावित है. 29 रैपिड रेल का निर्माण कार्य गुजरात सांवली में एलस्ट्रोम प्लांट में तेजी से किया जा रहा है. साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी लंबे पहले सेक्‍शन के शुरू होने के बाद 13 ट्रेनों का संचालन होगा. इसके बाद दुहाई से मेरठ दक्षिण तक का दूसरा खंड अक्तूबर 2023 में शुरू होने की संभावना है.

Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad News



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here