गौरी बाजार थाना अध्यक्ष विपिन मलिक ने एक शादी के रिश्ते टूटने बचा लिया और दुल्हन को अपनी बहन मानते हुए शादी कारवाई. विपिन मलिक को देर रात यह सूचना मिली की बाकी गांव में एक लड़की की बारात आयी है और लड़का पक्ष जेवर नहीं लाया है जिसकी वजह से लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया है. बारात के वापस लौटने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी मलिक फोर्स के साथ लड़की के गांव पहुंच गए.