हाइलाइट्स
देवरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से बरामद हुए प्रतिबंधित कछुए
कछुओं को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
कछुओं को बंगाल भेजने की फिराक में थे तस्कर
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी का मामला सामने आया है. यहां वन विभाग, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाकर 27 बोरा प्रतिबंधित कछुआ बरामद किया है. प्रतिबंधित कछुए, देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से बरामद किए गए हैं. इन कछुओं की कीमत 5 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है. हालांकि मौके से कोई भी तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है.
दरअसल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की सीढ़ियों के नीचे 27 बोरों में कुछ सामान रखा था, जिसमें से बदबू आ रही थी. वहां मौजूद यात्रियों को मामला संदिग्ध लगा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. मौके पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने जब बोरों को खोलकर देखा तो वो भी दंग रह गए. बोरों में कछुए भरे हुए थे. आरपीएफ और जीआरपी ने बोरों में बंद 520 जीवित कछुओं को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कछुओं को बंगाल भेजने की फिराक में थे तस्कर
रेलवे स्टेशन में कछुओं की बरामदगी के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जहां मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बरामद किए गए कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन कछुओं का उपयोग, खाने और औषधि बनाने में किया जाता है. वन विभाग ने कछुओं को अपने कब्जे में लेकर, आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बताया गया कि बरामद कछुओं की बाजार में कीमत 5 लाख से ज्यादा है. आशंका जताई जा रही है कि इन काछुओं की तस्करी बंगाल में कई जा रही थी. हालांकि मौके से कोई भी तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है. फिलहाल कछुओं को बरामद कर, एजेंसियां जांच में जुट गईं हैं?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Deoria news, Uttarpradesh news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 19:26 IST