उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से लोगों की जिंदगियों में ठहराव आ गया है.
उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से लोगों की जिंदगियों में ठहराव आ गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 4:15 PM IST
उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कई जमीनी मुद्दों पर बात की. यहां वे एक मजलिस में शिरकत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में हुए शिया किलिंग, किसान आंदोलन और एनआरसी मुद्दों पर भी अपनी राय रखी. साथ ही लव जिहाद को लेकर सरकार से अपील की. कहा कि इस मामले को भी इंसानियत को ध्यान में रखकर ही हल करना चाहिए.
उन्होंने सरकार से किसान आंदोलन, लव जिहाद और एनआरसी जैसे मुद्दों पर इंसानियत के लिए लिहाज से जो कठम उचित हो, वैसा करने का आग्रह किया. उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को भी वार्निंग देते हुए कहा इमरान खान को चाहिए इंसानियत को कत्लेआम से बचाया जाए. उन्होंने आग्रह किया कि धर्म और जाति को आधार बनाकर राजनीति न की जाए. ऐसा करने से समूची इंसानियत को नुकसान होता है.
<!–
–>
<!–
–>