पटना हनुमान मंदिर का नैवेद्यम प्रसाद
Patna News: पटना के हनुमान मंदिर का नैवेद्यम प्रसाद लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है. ये प्रसाद शुद्ध घी से बनता है. FSSAI के CEO ने इस रिपोर्ट के आधार पर ब्लेजफुल हाइजीन आफरिंग टू गॉड का प्रमाण-पत्र जारी किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए किशोर कुणाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने महावीर मंदिर में हनुमान को लगाए जाने वाले नैवेद्यम की जांच की थी. जांच प्रक्रिया में पूरी तरह से से पास होने के बाद इसकी रिपोर्ट FSSAI को भेजी गई थी. FSSAI के CEO ने इस रिपोर्ट के आधार पर ब्लेजफुल हाइजीन आफरिंग टू गॉड का प्रमाण-पत्र जारी किया है. बिहार फूड सेफ्टी विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया कि देश के 9 मंदिरों के प्रसाद को ही ब्लेजफुल हाइजीन आफरिंग टू गॉड BHOG का प्रमाण-पत्र मिला है.
देश के टॉप टेन मंदिरों के भोग में पटना के महावीर मंदिर में हनुमान को लगाया जाने वाला भोग नैवेद्यम भी शामिल हो गया है. ये मंदिर बिहार का पहला और देश का 10 वां मंदिर ऐसा है, जहां के प्रसाद को प्रमाण पत्र मिला है. पटना के हनुमान मंदिर को ये प्रमाण पत्र मिलना पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. बता दें कि पटना के महावीर मंदिर में देशी घी, बेसन, केसर और मेवे से बने प्रसाद ‘नैवेद्यम’ का भोग भगवान हनुमान को लगया जाता है. पटना के इस मंदिर के प्रसाद को तिरुपति से आए कारीगर पटना में ही रोज बनाते हैं और ये प्रसाद बाहर के लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय है.
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
<!–
–>
<!–
–>