गाजियाबाद. कोरोना की वजह से दो साल तक बंद रही कांवड़ यात्रा (Kanwar yatra) कल यानी 14 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 26 जुलाई तक चलेगी. चूंकि यह यात्रा गोमुख, ऋषिकेश और हरिद्वार से शुरू होगी, जो मेरठ और गाजियाबाद दो दिन बाद पहुंचेगी. कांवड़ (yatra) यात्रा को ध्यान में रखते हुए 17 जुलाई से डायवर्जन (Traffic diversion) शुरू हो जाएगा. जो कांवड़ यात्रा संपन्न होने तक चलता रहेगा.
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आज रात में कावंड़ यात्रा का रूट फाइनल हो जाएगा, जिसके बाद उन रास्तों पर डायवर्जन शुरू हो जाएगा. यह डायवर्जन 17 जुलाई से शुरू हो जाएगा. क्योंकि राजस्थान के कांवडि़ए सबसे पहले निकलने शुरू होते हैं, उन्हें काफी लंबा सफर तय करना होता है.
इन शहरों में डायवर्जन पर एक नजर
. ब्रजघाट से कांवड़ लेकर हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर की तरफ जाने वाले कांवड़िये ब्रजघाट से एनएच 9 की दाएं ओर से जाएंगे. बाईं लेन पर आने-जाने वाले हल्के व आवश्यक वाहन ही चलेंगे.
. ब्रजघाट से जल लेकर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर वाले कांवड़िये ब्रजघाट आने के लिए सीधे हाथ से दूसरी दिशा पर आएंगे और ब्रजघाट से अंडरपास होते हुए अपनी बाईं लेन से जाएंगे. दाईं लेन पर आने-जाने वाले हल्के व आवश्यक सेवा वाले वाहन ही चलेंगे.
. मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाहन टिकला, ततारपुर चौराहा होते हुए सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद दिल्ली को जाएंगे.
. बुलंदशहर से मेरठ की जाने वाले हल्के वाहन सोना फ्लाई ओवर ततारपुर चौराहा, टियाला से होकर जाएंगे. मेरठ से वापसी वाहन भी इसी रोड से जाएंगे.
. हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना वहसुमा होते जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad SP Traffic, Kanwar yatra
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 13:21 IST